ये ऍप्लिकेशन्स चुरा सकती है आपके फ़ोन से बैंक डिटेल्स
यदि आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से किसी भी तरह से बैंक डिटेल शेयर करते हैं, तो कुछ ऍप्लिकेशन्स है जो मैलवेयर से प्रभावित हैं। यह जानकारी आईटी सेक्युरिटी कंपनी इसेट के एक्सपर्ट्स की और से शेयर की गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये एप्स, यूज़र्स के बैंक पासवर्ड चुरा सकती है जिससे उनके बैंक से ट्रान्जेक्शन किया जा सकता है। प्ले स्टोर पर डेंजरस मैलवेयर से प्रभावित डिवाइस क्लीनर, बैटरी मैनेजर, होरस्कोप जैसी कई ऍप्लिकेशन्स हैं जिन्हें गूगल ने हटा दिया है। अगर आप इन्हें अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर चुके हैं तो तुरंत ही अनइंस्टाल कर दें।
ऐसे नुकसान पहुंचा रही है ये एप्स:-
मैलवेयर से प्रभावित एप्स का उपयोग करने के दौरान आपको एक फेक लोगइन स्क्रीन दिखाई देती है जिसमें आपके बैंक की डिटेल भी भरवाई जाती है। कई मामलों में यह देखा गया है कि इन एप्स के जरिए यूज़र्स के टेक्स्ट मेसेजेज को सेंड व रिसीव किया जा सकता है। इतना ही नहीं इन एप्स के जरिए OTP भी चुरा लिया जाता है
Must read:-यूँ बचाएँ अपने एंड्रॉइड फ़ोन को ओवरहीटिंग से
इंटरनेट सुरक्षा को भी है खतरा:-
ये एप्स बैंकिग डेटा को सुरक्षित करने वाले प्रोटोकॉल को तोड़ देते हैं। इस प्रोटोकॉल को मल्टीफेक्टर ऑथेंटिकेशन कहा जाता है। इन एप्लिकेशन्स की मदद से हैकर्स कई अन्य एप्स पर भी अटैक कर सकते हैं। इससे बचने के लिए थर्ड पार्टी ऍप्लिकेशन्स को छोड़ते हुए एप्स को गूगल प्ले स्टोर से ही डाऊनलोड करें, एप्प रेटिंग, डाउनलोडस, परमिशन व रिव्युज भी देखें। इसके अतिरिक्त सेक्योरिटी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना भी फायदेमंद हो सकता है।
Must read:- ये टिप्स अपनाकर अपने वाई-फाई को बनाएं सबसे तेज
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
Must read:- ये टिप्स अपनाकर अपने वाई-फाई को बनाएं सबसे तेज
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
0 Comments